आत्महत्या के कारणों का पता लगाने सरगांव पुलिस कर रही जांच
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- शनिवार देर रात एक नौजवान युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली कारण अभी अज्ञात है। मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है जहां नगर पंचायत सरगांव के वार्ड क्रमांक 7 में शनिवार देर रात्रि युवक करण यादव उम्र 19 वर्ष पिता स्वर्गीय मुरलीधर यादव ने अज्ञात कारणों से अपने घर में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। अचानक ऐसा क्या हुआ की युवक को आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा अस्पस्ट है।
ज्ञात हो कि युवक करण यादव मजदूरी करने प्रवास में रहता था। नगरीय निकाय चुनाव के कुछ दिनों पहले ही वह सरगांव आया हुआ था और अभी यहां के एक निजी होटल में कार्य करता था। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर नगरीय निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद वे पार्टी के रैलियों में शामिल होकर रात में अपने घर आया और अपनी मां फुलेश्वरी यादव के साथ खाना खाकर सोने चला गया।
सुबह जब मां ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कुछ आवाज नही आई। कुछ देर बाद पुनः मां ने दरवाजा खटखटाया फिर भी कुछ आवाज नही आने पर उनकी माता ने छत पर जाकर रोशन दान की खिड़की से देखो तो उनका पुत्र करण यादव पंखे में झूलता हुआ दिखाई दिया। स्थिति देख सहमी हुई मां ने तत्काल पड़ोस के लोगो को जानकारी दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगो का हुजूम जुट गयाऔर मोहल्ले में मातम छा गया।

तत्काल घटना की सूचना सरगांव पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सरगांव संतोष शर्मा अपने स्टॉफ साथ घटना स्थल पहुंचे जंहा घटना की विवेचना कर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। अभी 1 वर्ष भी नही हुए थे करण के पिता की मृत्यु को की करण की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
” युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। सीडीआर एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा।'”
संतोष शर्मा
थाना प्रभारी सरगांव
