कुम्हारों के हुनर को मिला सम्मान…..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित करने लगाए गए शिविर

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली – जिले के कुम्हारों के हुनर को सम्मान देने और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित करने कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में दूरदराज से आए कुम्हारों का पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत पंजीयन किया गया। शिविर में पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत 61 कुम्हारों का पंजीयन, 13 आयुष्मान कार्ड तथा 21 हितग्राहियों का आधार कार्ड अपडेशन कर लाभान्वित किया गया।


कलेक्टर ने कुम्हारों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हुनर को रोजगार का रूप देने पीएम विश्वकर्मा योजना शासन की एक महत्वकांक्षी पहल है। योजना के अंतर्गत पंजीयन करने पर आपको कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ टूलकिट एवं लोन की भी सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कुम्हारों की समस्याओं को सुना और आवश्यकता अनुरूप मिट्टी एवं चाक उपलब्ध कराने की भी बात कही। बता दें कि दीपावली के पूर्व कलेक्टर एवं एसपी ने कुम्हारपारा पर जाकर कुम्हारों से भेंट-मुलाकात की थी और उन्हें पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान, आधार और राशन कार्ड के शिविर लगाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए थे।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी निशी देवांगन सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
कौशल विकास प्राधिकरण के प्रभारी सहायक संचालक अजय शतरंज ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पंजीयन करने पर शिल्पकारों को कौशल प्रशिक्षण और स्टाइपेंड दिया जाता है। इसके साथ-साथ 15 हजार तक की टूल किट प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पश्चात आवश्यकतानुरूप महज 05 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर 03 लाख तक का बिना गारंटी ऋण भी प्रदान किया जाता है।

शिविर में पहुंचे कुम्हारों ने साझा किए अपना अनुभव

शिविर में पहुंचे कुम्हारों ने अपना अनुभव साझा किए। मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम बरेला के चेतन कुम्भकार ने बताया कि वह मिट्टी के दिया, घड़ा, गुल्लक आदि बनाने का काम करते हैं।

जिला कलेक्टोरेट में विश्वकर्मा योजना के लिए कैम्प लगाया गया है, जिसमें पंजीयन कराकर कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करूंगा और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाऊंगा। इसी प्रकार बरेला की चम्पा बाई ने बताया कि योजनांतर्गत प्रशिक्षण लेने से व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए शासन-प्रशासन का आभार जताया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *