बालोद। थाना पुरूर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अवैध रेत भंडारण की खबर कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी रेत माफिया उमेश्वर उर्फ ओमू साहू और उसके साथी रविकांत साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह प्रकरण थाना पुरूर में अपराध क्रमांक 49/2025 धारा 296, 351(2), 191(2), 191(3), 190, 109 बी.एन.एस. के तहत दर्ज किया गया था। आरोपी घटना दिनांक 13 मई 2025 से फरार चल रहे थे।
इस दिन अमृत संदेश के संवाददाता कृष्णा गंजीर अपने पत्रकार साथी के साथ मरकाटोला ग्राम में अवैध रेत भंडारण की खबर कवरेज करने पहुंचे थे। तभी ग्राम मरकाटोला स्थित देवकी बाई के फार्म हाउस के पास रेत माफिया उमेश्वर उर्फ ओमू साहू, रविकांत साहू व उनके अन्य 7-8 साथियों ने लाठी, डंडा और लोहे के पाइप से उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर अब तक 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था। मुख्य आरोपी उमेश्वर साहू (37), निवासी ग्राम चुल्हापथरा थाना गुरूर, एवं रविकांत साहू (26), निवासी गुरूर, अब तक फरार थे।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी गुरूर बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पुरूर सउनि भुजबल साहू के नेतृत्व में सायबर टीम व थाना पुरूर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
