पटवारी सुसाइड केस पर गरमाई सियासत: दीपक बैज ने CBI या ED जांच की मांग की, सरकार पर ‘बड़ी मछलियों’ को बचाने का आरोप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में निलंबित पटवारी की आत्महत्या के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने मामले में CBI या ED जैसी स्वतंत्र एजेंसियों से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बड़ी मछलियों को बचाने के लिए छोटी मछलियों का शिकार कर रही है

दीपक बैज ने स्पष्ट किया कि ये सिर्फ आत्महत्या नहीं, एक साजिश हो सकती है और यह जांच का विषय है। सुसाइड नोट में जिन अफसरों और बीजेपी नेताओं के नाम हैं, उनसे यह स्पष्ट होता है कि मामला गंभीर है और इसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है। उन्होंने इस जांच को हाईकोर्ट के किसी मौजूदा जज की निगरानी में कराए जाने की मांग की है।

राशन कार्ड सत्यापन: कांग्रेस ने समयावधि बढ़ाने की रखी मांग
PDS के तहत राशन कार्डों को KYC से लिंक करने की प्रक्रिया को लेकर भी PCC प्रमुख ने सरकार पर सवाल खड़े किए। बैज ने कहा कि अब तक 30 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों का सत्यापन नहीं हुआ है, और महीने के अंतिम तीन दिन में यह संभव नहीं है। उन्होंने मांग की कि समयावधि बढ़ाई जाए ताकि कोई भी गरीब हितग्राही राशन से वंचित न रह जाए

मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी
विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसको लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। दीपक बैज ने कहा कि कानून व्यवस्था, अवैध रेत खनन और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जैसे मुद्दों को सदन में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे।”

खरगे के दौरे पर सियासत: बैज ने भाजपा पर धर्म के अपमान का लगाया आरोप
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने उनके स्वागत से इनकार करते हुए उन्हें सनातन धर्म का अपमान करने वाला बताया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक बैज ने सीएम मीडिया सलाहकार पंकज झा के सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए सवाल उठाया कि क्या किसी इंसान को “भगवान” कहना सनातन का अपमान नहीं है?

बैज ने कहा कि CM साय, योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी अध्यक्ष की एक साथ फोटो को “ब्रह्मा, विष्णु, महेश” बताकर बीजेपी ने खुद सनातन धर्म का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को धर्म पर उपदेश देने से पहले खुद के व्यवहार का विश्लेषण करना चाहिए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *