जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांटीडीह में एक शिक्षक से दो अज्ञात युवकों ने झपटमारी कर मोबाइल और सोने की चेन लूट ली। घटना 30 मई की रात करीब 11:45 बजे की है, जब पीड़ित शिक्षक राममूर्ति साहू मोटरसाइकिल से ससुराल से लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, राममूर्ति साहू वार्ड क्रमांक 59, शासकीय स्कूल के सामने चांटीडीह सरकंडा के निवासी हैं और दशरथ लाल पब्लिक स्कूल, रामायण चौक चांटीडीह में शिक्षक हैं।
रात लौटते समय वे शनिचरी दारू भट्टी के पास नया बैराज के पास मोबाइल पर बात कर रहे थे, तभी दो अज्ञात युवक उनके पास आए और झपटा मारकर उनका मोबाइल और गले से सोने की चेन छीनकर बैराज की ओर भाग निकले।
पीड़ित ने बताया कि मोबाइल की कीमत करीब 10,000 रुपये है, जबकि चेन की अनुमानित कीमत 80,000 रुपये बताई जा रही है। कुल मिलाकर 90,000 रुपये की संपत्ति की लूट हुई है।
घटना के बाद पीड़ित ने पहले अपने भाई को सूचना दी और स्वयं तलाश में जुटे रहे। लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो 2 जून को सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
