देशभर में एक बार फिर बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राजधानी रायपुर में भी कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को पचपेड़ी नाका, लक्ष्मीनगर निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति को सर्दी और खांसी की शिकायत पर MMI नारायणा हॉस्पिटल लाया गया, जहां कोरोना टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
सबसे चिंता की बात यह है कि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे स्थानीय संक्रमण (लोकल ट्रांसमिशन) की आशंका गहराने लगी है। अस्पताल प्रबंधन और राज्य के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि की है।
मरीज को तुरंत प्राइवेट आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और उसके संपर्क में आए लोगों की कॉंटैक्ट ट्रेसिंग और स्क्रीनिंग तेजी से की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के परिजनों के सैंपल लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127285
Total views : 8131834