
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- 26 नवंबर 2024 से 11 दिसंबर 2025 तक गीता जयंती महोत्सव संपूर्ण विश्व में मनाया जा रहा है।
इस श्रृंखला में संपूर्ण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भी गीतामय उद्घोष कर रहा है।
रायपुर में गीता जयंती गीता परिवार की ओर से विद्यालय, मंदिर और घरों में की जा रही है जिसमें बच्चों को गीता का परिचय ,ध्यान और पाठ किया जाएगा।
बिलासपुर में गणेश मंदिर, कोनी विश्वविद्यालय , रामा वाटिका एवं घरों में किया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए प्रतियोगिता , गीता पाठ ,गीता यात्रा और आरती के साथ समापन किया जाएगा।
11 दिसंबर दिन बुधवार मोक्षदा एकादशी के उपलक्ष्य में संपूर्ण 18 अध्याय का गीता पाठ किया जाएगा गीता जयंती आयोजन करने हेतु संपूर्ण गीता परिवार के सदस्य उत्साहित होकर तैयारी और सेवाएं दे रहे हैं। संपूर्ण जानकारी बिलासपुर गीता परिवार उपाध्यक्ष एवं गीता प्रचारक कृति अग्रवाल ने प्रदान की है।
ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरह से गीता जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी। एक अद्वितीय ऑनलाइन पारायण में जिसमें लर्न गीता के पूरे विश्व से एक लाख गीता प्रेमियों द्वारा कुल 73 घंटे तक जिसमें 28 घंटे का अखंड गीता पारायण भी किया जाएगा। यूट्यूब से ऑनलाइन गीता पारायण में सम्मिलित हो पुण्य अर्जन कर सकते हैं ।Learngeeta.com पर लाइव देखा जा सकता है।
सनातन धर्म की ओर अग्रसर होने के लिए सभी गीता पढ़े पढ़ाएं और जीवन में लाएं। यही एक ध्येय है ।
