मुंगेली जिले के 40 हजार बच्चों को “पहल” अभियान के तहत प्रेरित किया एसपी भोजराम पटेल ने

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली, 8 अक्टूबर 2025: जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने “पहल” अभियान के अंतर्गत मुंगेली जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित कार्यशालाओं के माध्यम से करीब 40 हजार बच्चों को जीवन के मूलभूत सिद्धांतों से प्रेरित किया।

उन्होंने दैहिक, दैविक और भौतिक शब्दों के माध्यम से शरीर की सुरक्षा, मन की एकाग्रता और उपलब्ध साधनों से संतुष्ट होकर लक्ष्य प्राप्त करने की महत्वपूर्ण शिक्षा दी, साथ ही अपने बचपन के संघर्षों और माता-पिता के संस्कारों का जिक्र कर बच्चों को अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में एसपी श्री पटेल ने बच्चों के साथ रू-ब-रू होकर अपनी सफलता की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि कठिन परिस्थितियों से गुजरते हुए भी अनुशासन और स्वास्थ्य पर ध्यान देकर ही लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। जिला पुलिस अधिकारियों और “पहल” टीम के सहयोग से आयोजित इन कार्यशालाओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ऑनलाइन और मोबाइल धोखाधड़ी, नशे के दुष्परिणामों तथा सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना है।

टीम निरंतर प्रयास कर रही है ताकि बच्चे अपराधों से दूर रहें और महिलाओं-बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों तथा संबंधित कानूनों की जानकारी प्राप्त करें।कार्यक्रम के दौरान नशे से बचने के उपाय, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के तरीके, यातायात नियमों का पालन तथा अपराधों से दूरी बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। एसपी श्री पटेल ने विशेष रूप से मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से दूर रहने, सुविचारों और संस्कारों को अपनाने, पूर्ण शिक्षा ग्रहण करने तथा अच्छा इंसान बनने पर जोर दिया।

उन्होंने बच्चों को सफल और सुरक्षित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर समाज का योगदान दे सकें।”पहल” अभियान न केवल बच्चों बल्कि आम नागरिकों को भी सफल जीवन जीने के लिए जागरूक कर रहा है। इस पहल से जिले में अपराध दर कम करने और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment