टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर शुभमन गिल, चयन समिति के फैसले के कई बड़े संकेत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर शुभमन गिल, चयन समिति के फैसले के कई बड़े संकेत

टीम कॉम्बिनेशन बना वजह, ईशान किशन की वापसी और रिंकू सिंह के चयन ने बदली तस्वीर

भारत ने फरवरी में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की घोषणा के साथ ही सबसे बड़ा सवाल शुभमन गिल के बाहर होने को लेकर उठ रहा है। इसके साथ ही करीब दो साल बाद ईशान किशन की वापसी और रिंकू सिंह की टीम में एंट्री भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

क्यों बाहर हुए शुभमन गिल?

टीम चयन के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने साफ किया कि शुभमन गिल को खराब फॉर्म की वजह से नहीं, बल्कि टीम तालमेल (कॉम्बिनेशन) के कारण बाहर रखा गया है।
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ चाहती थी, जिससे संतुलन बेहतर बन सके।

दरअसल, हाल के मैचों में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी ने तेज़ शुरुआत दी है। दोनों छोर से रन आने के कारण विरोधी गेंदबाज़ दबाव में आ जाते हैं। माना जा रहा है कि इसी आक्रामक अप्रोच को बरकरार रखने के लिए गिल को फिलहाल बाहर रखा गया है।

क्या तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान की योजना बदली?

गिल के बाहर होने से यह सवाल भी उठा है कि क्या चयन समिति ने तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान की योजना को फिलहाल टाल दिया है।
गौरतलब है कि अक्टूबर में शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान और टी20 का उपकप्तान बनाया गया था, ताकि भविष्य में सूर्यकुमार यादव की जगह उन्हें टी20 कप्तानी सौंपी जा सके। लेकिन हालिया फॉर्म ने इस योजना को फिलहाल रोक दिया है।

वर्ल्ड कप के बाद तय मानी जा रही गिल की वापसी

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और सुनील गावस्कर दोनों का मानना है कि गिल क्लास खिलाड़ी हैं और फॉर्म अस्थायी होती है। जैसे ही उनके बल्ले से रन निकलेंगे, वह दोबारा इस फॉर्मेट में वापसी करेंगे। संकेत साफ हैं कि वर्ल्ड कप के बाद शुभमन गिल की टी20 में वापसी और कप्तानी की भूमिका फिर चर्चा में आ सकती है।

ईशान किशन की दमदार वापसी

करीब दो साल बाद टीम में लौटे ईशान किशन अब पहले से कहीं ज्यादा परिपक्व खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने चयनकर्ताओं को मजबूर कर दिया। फाइनल में शतक जड़कर झारखंड को चैंपियन बनाने वाले ईशान अब टीम को विकेटकीपर के साथ ओपनिंग का विकल्प भी देते हैं।

रिंकू सिंह की एंट्री से शिवम दुबे पर दबाव

फिनिशर की भूमिका में रिंकू सिंह की वापसी से शिवम दुबे पर दबाव बढ़ गया है। हालांकि दुबे की मध्यम गति गेंदबाज़ी एक अतिरिक्त विकल्प देती है, लेकिन यदि टीम बेहतर फिनिशर को तरजीह देती है तो रिंकू को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

कुलदीप यादव के लिए मुश्किल राह

अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाए जाने और वरुण चक्रवर्ती के नंबर-1 टी20 गेंदबाज़ होने के चलते कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में जगह मुश्किल दिख रही है। तीसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप और वॉशिंगटन सुंदर में मुकाबला है, जहां सुंदर की बल्लेबाज़ी उन्हें बढ़त दिला सकती है।

कुल मिलाकर क्या संकेत देता है चयन?

टी20 वर्ल्ड कप टीम का यह चयन साफ संकेत देता है कि टीम मैनेजमेंट आक्रामक शुरुआत, बेहतर फिनिश और संतुलित गेंदबाज़ी को प्राथमिकता दे रहा है।
शुभमन गिल का बाहर होना भले ही चौंकाने वाला हो, लेकिन यह फैसला भविष्य की योजनाओं का अंत नहीं, बल्कि एक अस्थायी रणनीति माना जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment