रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में इन दिनों एक मोबाइल चोरी की घटना ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल राजीव भवन में चोरी हो गया, और अब भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने इस मामले पर तीखा हमला बोला है।
राधिका खेड़ा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर सीधे दीपक बैज से 30 अप्रैल 2024 की शाम का CCTV वीडियो सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने पूछा कि जब कांग्रेस भवन में हर कोने में CCTV कैमरे लगे हैं, तो फिर उस दिन की फुटेज जनता से क्यों छिपाई जा रही है?
क्या है पूरा मामला?
राजीव भवन में 29 जून को एनएसयूआई की एक बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल अचानक गायब हो गया। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे कांग्रेस मुख्यालय में हड़कंप मच गया। अफसरों और कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई।
कहा जा रहा है कि उस मोबाइल में 30 अप्रैल 2024 की एक संवेदनशील वीडियो क्लिपिंग भी मौजूद थी, जो अगर लीक हुई, तो कांग्रेस की छवि को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।
राधिका खेड़ा का तीखा सवाल:
“दीपक बैज जी, आपने कहा था कि कांग्रेस मुख्यालय में हर कोने में CCTV है, तो फिर 30 अप्रैल की शाम का वीडियो क्यों नहीं दिखा रहे? क्या यह भी राहुल गांधी की तरह एक और खोखला दावा है?“
उन्होंने यह भी कहा कि “जिस मंच से कांग्रेस ने मुझ पर झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए, उसी मंच से महिला सम्मान का ‘सच’ भी सामने लाया जाए।”
