जे के मिश्र
ब्यूरो चीफ,
नवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई दो अलग-अलग लूट की घटनाओं के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के दिशा-निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पहली घटना 1 अप्रैल की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच की है, जब मुकुल यादव नामक युवक रामसेतु पुल के पास गुपचुप खाने गया था। जैसे ही वह पुल के नीचे पेशाब के लिए गया, तीन अज्ञात युवकों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और उसकी जेब से एक हजार रुपये नकद और गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले। पीड़ित ने अपने मित्रों की मदद से आरोपियों की पहचान की, जिनमें सुमित जायसवाल, देवेंद्र जायभव और सुमित सिंह के नाम सामने आए।
दूसरी वारदात 2 अप्रैल की रात 9 बजे हुई, जब श्रीकुमार मारवी नामक युवक स्कूटी क्रमांक CG10 EM 1204 से सैर के लिए निकला था। उसने रामसेतु पुल के पास स्कूटी पार्क कर विश्राम करने गया ही था कि कुछ युवकों ने उसका मोबाइल छीना और स्कूटी लेकर फरार हो गए।
इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टीम बनाकर अरपा पुल के पास घेराबंदी की और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर इन दोनों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्कूटी, मोबाइल फोन, सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किए हैं, जिनकी अनुमानित कुल कीमत 50 हजार रुपये बताई गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुमित जायसवाल (उम्र 34), देवेंद्र जायभव (उम्र 24), सुमित सिंह (उम्र 19) के साथ दो नाबालिग शामिल हैं। सभी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
