Raipur Breaking: डोडा के साथ राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार, 4.50 लाख का माल जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा आमानाका थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से करीब 4.50 लाख रुपये का नशीला माल जब्त किया गया।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने हीरापुर टाटीबंध स्थित सूर्य मंदिर के पास एक कार की घेराबंदी की और उसमें सवार व्यक्ति की तलाशी ली। आरोपी की पहचान ओमप्रकाश शर्मा उर्फ पप्पू (53 वर्ष), निवासी ग्राम रोजा, जिला झालावाड़, राजस्थान के रूप में हुई।

 जब्त सामग्री:

  • डोडा – 1.252 किलोग्राम

  • नगद रकम – ₹1,90,540/-

  • तौल मशीन

  • कार – RJ17 CA 8552

  • एक्टिवा – CG07 AE 5469

  • मोबाइल फोन

 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज

आरोपी ओमप्रकाश रायपुर में घूम-घूमकर डोडा बेचने का काम कर रहा था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह राजस्थान से डोडा लाकर रायपुर में कार और एक्टिवा से डिलीवरी करता था। पुलिस को आरोपी के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।

थाना आमानाका में NDPS एक्ट की धारा 15 के तहत प्रकरण क्रमांक 216/25 दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक के आधार पर अन्य नेटवर्क की तलाश भी शुरू कर दी है।

 कार्रवाई में शामिल वरिष्ठ अधिकारीगण:

  • एएसपी (पश्चिम) – डी.आर. पोर्ते

  • एएसपी (क्राइम) – संदीप मित्तल

  • सीएसपी – अमन कुमार झा

  • डीएसपी – संजय सिंह

  • निरीक्षक – सुनील दास

  • प्रभारी निरीक्षक – परेश पांडेय

टीम में शामिल पुलिसकर्मी:

राजेन्द्र कंवर, फूलचंद भगत, वीरेंद्र भार्गव, जसवंत सोनी, मार्तंड सिंह, मुनीर रजा, लक्ष्मीनारायण साहू, हरजीत सिंह, अजय चौधरी, किसलय मिश्रा, विकास शर्मा, श्याम थावरे, दीपक पांडेय, आशीष शुक्ला, गुलशन चौबे

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *