पोर्नोग्राफी मामले में बुरे फंसे राज कुंद्रा, ED ने भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी केस में ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. हाल ही में दो दिन पहले हुई ईडी की छापेमारी के बाद उन्हें जांच एजेंसी ने समन जारी किया है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक केस से जुड़े दूसरे लोगों को भी समन भेजा गया है. ईडी ने राज कुंद्रा को अगले हफ्ते पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है. ईडी ने शनिवार को पोर्नोग्राफी और एडल्ट फिल्मों के डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राज कुंद्रा को समन जारी किया है.

15 जगहों पर की छापेमारी

इससे पहले भी ईडी ने मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में लगभग 15 जगहों पर छापेमारी की थी. जिसमें राज कुंद्रा भी शामिल थे. ईडी अब सभी आरोपियों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में तेजी लाना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा के घर और दफ्तर समेत कुल 15 ठिकानों से बरामद हुए सबूतों के आधार पर ईडी ने सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है.

2022 का मामला

मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला मई 2022 का है. जब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके और कई अन्य लोगों के खिलाफ दो  एफआईआर दर्ज कराई गई थी. वहीं इस साल की शुरुआत में भी ईडी ने क्रिप्टो करेंसी मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की 98 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी. हालांकि बाद में कुर्की आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट से कपल को राहत मिल गई थी.

सोशल मीडिय पर कुंद्रा ने की अपील

हाल ही में ईडी के घर पर रेड डालने के सोशल मीडिया पर जमकल लोग राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम घसीटने लगे. जिसके बाद राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी की थी. जिसमें उन्होंने उनकी पत्नी का नाम ना घसीटने की अपील की थी.

पत्नी के लिए कही ये बात

उन्होंने लिखा था- ‘ये जिनके लिए चिंता का विषय हो सकता है, जबकि मीडिया को नाटक करने का शौक है, आइए सीधे रिकॉर्ड सेट करें, मैं चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं. सहयोगियों, अश्लील कंटेटं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दावों से सच्चाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा- न्याय होगा! ऐसे मामलों में मेरी पत्नी का नाम बार-बार घसीटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्लीज लिमिट की रिस्पेक्ट करें.’

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *