जनसेवा ही प्रशासन का उद्देश्य को लेकर आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें – कलेक्टर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने अतिक्रमण, नामांतरण, सीमांकन, आरबीसी 6-4, डिजिटल हस्ताक्षर, किसान पंजीयन जैसे महत्वपूर्ण प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी आर.आई और पटवारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए राजस्व के कार्यों में प्रगति लाकर जिले को राज्य में प्रथम स्थान दिलाने का प्रयास करें।

कलेक्टर ने राजस्व रिकॉर्ड के अद्यतन की दिशा में भी आवश्यक पहल करने तथा समय सीमा से बाहर के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही प्रशासन का उद्देश्य को लेकर आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

सभी नगरीय निकायों को बारिश पूर्व नालियों की समुचित सफाई के निर्देश कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को बारिश पूर्व नालियों की समुचित सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निरीक्षण कर इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने लोरमी में नालंदा परिसर के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारी के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

सभी विभाग प्रमुख स्थल चिन्हांकन करें और अधिक से अधिक पौधारोपण हो और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। खाद-बीज वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसी भी किसान को वितरण में परेशानी न हो। उन्होंने किसानों का त्वरित पंजीयन सुनिश्चित करने एवं यूरिया उर्वरक के गैर कृषि प्रयोजनों में व्यपवर्तन को रोकने बेहतर निगरानी एवं अन्य कार्यवाही करने निर्देशित किया।

गृह निर्माण मंडल द्वारा लिम्हा में होगा अटल विहार का निर्माण कलेक्टर ने शासन द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं में आवश्यक प्रगति लाने एवं तत्परता से कार्य करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम लिम्हा में गृह निर्माण मंडल द्वारा अटल विहार निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही लोरमी में बालक-बालिका छात्रावास के लिए भूमि चिन्हांकित करने के लिए कहा।

उन्होंने जिले में पीएम आवास, आयुष्मान भारत, वय वंदना एवं स्वच्छता में रैंकिंग की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले को पहला रैंक में लाने प्रयास करें। इसके साथ ही जल जीवन मिशन, श्रमिक पंजीयन और फसल बीमा योजना आदि में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने कहा। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि, महतारी वंदन योजना के लंबित प्रकरणों, पीएम विश्वकर्मा आदि की ब्लॉकवार जानकारी ली और प्राथमिकता के साथ प्रगति लाने के निर्देश दिए।

सीएम जनदर्शन एवं अन्य प्रकरणों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग: कलेक्टर कलेक्टर ने सहकारिता विभाग की सहकार से समृद्धि योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों का जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्कूलों और छात्रावासों में सड़क के कारण आवागमन में परेशानी ना हो, इस हेतु सड़कों को दुरूस्त किया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि आगामी समीक्षा बैठक में सीएम जनदर्शन एवं अन्य प्रकरणों की आनलाईन मानिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान ऑनलाइन टी. एल. मॉनिटरिंग के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री जी. एल. यादव एवं श्रीमती मेनका प्रधान, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, एसडीएम लोरमी श्री अजीत पुजारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

June 2025
S M T W T F S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *