करीबियों के घर छापेमारी: 40 करोड़ की प्रॉपर्टी रजिस्ट्री, करोड़ों के जेवर और कैश जब्त, तलाश में जुटी पुलिस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर की गिरफ्तारी अब तक पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है, लेकिन उनके नेटवर्क को तोड़ने की कोशिशें लगातार तेज हो रही हैं। मंगलवार रात को रायपुर पुलिस ने तोमर बंधुओं के करीबियों पर शिकंजा कसते हुए बड़े पैमाने पर छापेमारी की, जिसमें करोड़ों की संपत्ति, जेवर और नकदी जब्त की गई।

पुलिस ने कारोबारी रविंदर सिंह और ऋषभ सिंह के घरों में मंगलवार रात 8 बजे दबिश दी जो बुधवार सुबह 7 बजे तक चली। इस दौरान भाठागांव स्थित वालफोर्ट सिटी में रविंदर सिंह के आवास से 150 से अधिक रजिस्ट्री दस्तावेज3.5 करोड़ रुपये की सोने की ज्वेलरी10 लाख की चांदी8 लाख रुपये नकद, बैंक पासबुक, चेक और एटीएम कार्ड बरामद किए गए।

सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग का शक

पुलिस को संदेह है कि बरामद सोना-चांदी और रजिस्ट्री दस्तावेज उन कर्जदारों के हैं, जिनसे तोमर बंधुओं ने भारी ब्याज दर पर पैसे वसूले और बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त कर लिए। मामला केवल सूदखोरी तक सीमित नहीं, बल्कि एक संगठित आर्थिक शोषण की ओर इशारा करता है।

दस्तावेजों की जांच जारी

पुलिस अब राजस्व विभाग की मदद से जब्त की गई 150 से अधिक रजिस्ट्री की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कई प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े और अवैध तरीके से हड़पी गई प्रतीत हो रही हैं। वहीं, कारोबारी रविंदर सिंह ने दावा किया है कि उसकी संपत्तियां वैध हैं और उनका तोमर बंधुओं से कोई कारोबारी रिश्ता नहीं है।

छापे से पहले मिल गई थी भनक?

दूसरी ओर, हनुमान वाटिका निवासी ऋषभ सिंह के यहां से पुलिस को ज्यादा कुछ नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि उसे छापे की सूचना पहले ही मिल गई थी, जिससे उसने अपने दस्तावेज और नकदी गायब कर दी।

पहले भी हुई थी बड़ी कार्रवाई

इससे पहले 3 जून को पुलिस ने भाठागांव स्थित तोमर बंधुओं के आवास पर छापेमारी कर 35 लाख रुपये कैश734 ग्राम सोना125 ग्राम चांदीBMW, थार और ब्रेजा गाड़ियां120 से ज्यादा इकरारनामे70 से अधिक ब्लैंक चेक और 17 रजिस्ट्री दस्तावेज जब्त किए थे।

उत्तरप्रदेश में छिपे होने का अंदेशा

फरार वीरेंद्र और रोहित तोमर के उत्तरप्रदेश में छिपे होने की आशंका है। पुलिस ने अब तक इनसे संबंधित 12 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की हैं, जिनमें अधिकतर सूदखोरी और वाहनों के लेन-देन से जुड़ी हैं। पुलिस लगातार इनके करीबियों को पूछताछ के लिए बुला रही है।

SSP ने दी जानकारी

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा, “तोमर बंधुओं की तलाश लगातार जारी है। जिन घरों पर तलाशी ली गई है, वहां से मिले दस्तावेज, जेवर और नकदी की जांच की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति वैध दस्तावेज पेश करता है तो जब्त की गई संपत्तियों को लौटा दिया जाएगा।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *