प्रो डॉ अनुसुइया प्राचार्य पद पर पदोन्नत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में विगत तीन वर्षों से आहरण एवं संवितरण अधिकारी के रुप में प्रभारी प्राचार्य के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही प्रो डॉ अनुसुइया अग्रवाल डी लिट् का उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय के आदेश क्रमांक 4299 एफ 1-3/2024/38-1, रायपुर अटल नगर दिनांक 14 नवम्बर 2024 के अनुसार स्नातक प्राचार्य के रुप में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद में प्राचार्य पद पर पदोन्नति हो गई है।

तदनुसार उन्होंने 16 नवंबर 2024 को वहां अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय द्वारा 19 नवंबर 2024 को उनके सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। अजय राजा, डॉ रीता पांडेय, करुणा दुबे, मनोज शर्मा, चंद्रशुभम शोधार्थी के द्वारा भावभीनी उद्गार व्यक्त किए गए। सभी ने एक मत होकर उनके कार्यकाल को सराहा और इस पदोन्नति के लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने अपना प्राचार्य प्रभार करुणा दुबे सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र को सौंपा; दुबे ने उन्हें पद स्थापना और पदोन्नति के लिए शुभकामनाएं दी।

विदित हो कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद गत वर्ष से इस जिले में संचालित है। यह इस महाविद्यालय का दूसरा वर्ष है। जो शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम के निकट स्थित पुराने भवन में संचालित हो रहा है। यह महाविद्यालय पूर्णतः अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय है। तथा यहां पर स्नातक स्तर पर विज्ञान, वाणिज्य, एवं कला की कक्षाएं संचालित हो रही है। पूर्णतः कुशल एवं पारंगत 11 अतिथि व्याख्याता, क्रीड़ा अधिकारी ग्रंथपाल सहित तीन सहायक प्राध्यापक कार्य सहयोग हेतु पदस्थ है। गत वर्ष महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत था।

इस अवसर पर महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिंहा, महाविद्यालय के अधिकारियों- कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, साहित्यकारों, जन- भागीदारी के अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने डॉ अनुसुइया को बधाई प्रेषित की एवं कहा कि इस महाविद्यालय को पूर्णकालिक, नियमित प्राचार्य प्राप्त होने पर महाविद्यालय अब और प्रगति करेगा तथा जिले में अपनी प्रमुख पहचान बनाएगा।

संकलनकर्ता – प्रभात मोहंती

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *