कानपुर – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने शहीद के परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि “देश आपके साथ खड़ा है, और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।”
पीएम मोदी के साथ भावुक क्षण
शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में बताया:
“पीएम मोदी बहुत दुखी थे। उन्होंने हमारी बात सुनी और कहा कि देश और सरकार हमारे साथ खड़े हैं। उन्होंने हमसे फिर से मिलने का भी आश्वासन दिया।”
प्रधानमंत्री ने ऐशन्या से पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी भी ली और कहा कि देश शहीद शुभम के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
शुभम द्विवेदी – एक नया जीवन, एक अधूरा सफर
-
शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी और वे अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर कश्मीर गए थे।
-
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जिनमें शुभम भी शामिल थे।
-
हमले की निर्ममता इतनी थी कि आतंकियों ने धर्म पूछकर हत्या की, और कई निर्दोषों को उनके परिजनों के सामने मौत के घाट उतार दिया।
विकास के साथ संवेदना
शहीद के परिजनों से मुलाकात के अलावा, पीएम मोदी ने शुक्रवार को कानपुर में ₹47,600 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
‘आतंकवाद से समझौता नहीं’ – पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश
प्रधानमंत्री का यह स्पष्ट संदेश था कि:
“यह जंग अभी खत्म नहीं हुई है। देश शहीदों का कर्ज कभी नहीं चुका सकता, लेकिन उनकी कुर्बानी को बेकार नहीं जाने देगा।”
शुभम द्विवेदी जैसे युवा देशभक्तों की शहादत, हमें आतंक के खिलाफ एकजुट रहने का संदेश देती है। प्रधानमंत्री की यह मुलाकात सिर्फ एक शोक संवेदना नहीं, बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ निश्चय का प्रतीक है।
