रायगढ़: रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भेंड्रा के ग्राम कपाटडेरा में बीती रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अज्ञात हमलावरों ने एक दंपति की उनके ही घर में नृशंस हत्या कर दी। घटना के समय दंपति का मासूम बेटा मौके पर मौजूद था।
ग्राम कपाटडेरा निवासी गुरुवार सिंह राठिया (35) और उनकी पत्नी मनीता राठिया (30) की लाश शुक्रवार की सुबह घर के आंगन में रक्तरंजित अवस्था में मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर जांच शुरू की।
















घटना के चश्मदीद बच्चे ने पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। बच्चे से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा।
Author: Deepak Mittal









