रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में नीति आयोग की अहम बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे। यह डॉक्यूमेंट वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना के अनुरूप ‘विकसित छत्तीसगढ़’ की दिशा में सरकार की योजनाओं और लक्ष्यों को दर्शाएगा।
मुख्यमंत्री साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी बैठक में हिस्सा लेंगे। रवाना होने से पूर्व जारी एक वीडियो संदेश में सीएम साय ने बताया कि इस बैठक में वह राज्य की भावी विकास योजनाओं, औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन तथा समावेशी विकास की रणनीति पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।
उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है। राज्य सरकार बस्तर समेत सभी पिछड़े क्षेत्रों के संतुलित विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।”
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर, प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के "विकसित भारत" के लक्ष्य के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ के लिए तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट को आयोग के समक्ष रखूंगा।
– मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय pic.twitter.com/DvSStJsPUH
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 24, 2025
मुख्यमंत्री ने नक्सल समस्या पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह अब समाप्ति की ओर अग्रसर है, क्योंकि सरकार ने सुरक्षा और विकास—दोनों को समान प्राथमिकता दी है।
साय ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़, औद्योगिक अवसरों को बढ़ावा देने, निवेश आकर्षित करने और समावेशी विकास को बढ़ाने के प्रयासों में लगातार सक्रिय रहेगा। उन्होंने यह भरोसा भी जताया कि छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में एक अग्रणी राज्य बनेगा।
गौरतलब है कि यह बैठक आज, 24 मई को दिल्ली में शुरू होगी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार इस मंच से राज्य की प्रमुख योजनाओं के लिए केंद्र से अतिरिक्त समर्थन की भी मांग करेगी।
