नारी तू नारायणी…पहली बार PM मोदी की सुरक्षा में तैनात हुई महिला कमांडो

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दिल्ली। सोशल मीडिया पर संसद की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे एक महिला कमांडो खड़ी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को कई लोगों ने शेयर किया है, जिनमें कंगना रनौत भी शामिल हैं।

क्या यह महिला एसपीजी कमांडो हैं?
तस्वीर को लेकर यह चर्चा हो रही है कि यह महिला स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का हिस्सा हैं। हालांकि, अभी उनकी पहचान और सेवा से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।

महिला कमांडो और एसपीजी की भूमिका

– महिला कमांडो एसपीजी की टीम में लंबे समय से काम कर रही हैं।
– वे संसद के गेट पर तलाशी और निगरानी जैसे कार्य संभालती हैं।
– 2015 से महिला कमांडो को एसपीजी की क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में भी शामिल किया गया है।
– वर्तमान में एसपीजी में करीब 100 महिला कमांडो तैनात हैं।

SPG अन्य जानकारी
महिला एसपीजी कमांडो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती हैं। वे महिला गेस्ट की फ्रिस्किंग के लिए गेट पर तैनात होती हैं और संसद में प्रधानमंत्री के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा होती हैं। ये कमांडो आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखती हैं और महिला गेस्ट को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के दौरान निगरानी भी करती हैं।

2015 के बाद से महिला कमांडो को क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में भी शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर भी ये कमांडो भेजी जाती हैं, जहां एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) के तहत सुरक्षा की समीक्षा और अधिकारियों की सहायता करती हैं। इसके अलावा, एडवांस्ड डेप्लॉयमेंट के तहत ये किसी स्थान पर पहले से पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों में मदद करती हैं।

वर्तमान में एसपीजी में करीब 100 महिला कमांडो तैनात हैं, जो क्लोज प्रोटेक्शन और एडवांस सिक्योरिटी दोनों भूमिकाओं में काम करती हैं।

SPG क्या है?
1985 में स्थापित एसपीजी का मुख्य काम प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ये कमांडो खासतौर पर सुरक्षा में प्रशिक्षित होते हैं और इंटेलिजेंस ब्यूरो व पुलिस के साथ मिलकर काम करते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *