रायपुर/वाराणसी। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने वाराणसी का दौरा किया। यह दौरा संसद की शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी स्थायी समिति के अध्ययन दौरे के अंतर्गत आयोजित किया गया। दौरे के दौरान शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, युवाओं की खेलों में भागीदारी और वित्तीय समावेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक संवाद हुआ।
सांसद बृजमोहन ने कहा, “हमारा संकल्प है कि देश का हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाए। युवा प्रतिभाओं को सही मंच मिले और भारत को खेल व कौशल के माध्यम से विश्वगुरु बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएं।”
इस अहम बैठक में समिति अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, केंद्र और राज्य सरकार के शिक्षा मंत्रालय, खेल विभाग, युवा कार्य मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और तेल एवं गैस मंत्रालय के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। KVS, SAI, GAIL, IOCL, HPCL, BPCL, और राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही।
बैठक में खास तौर पर शिक्षा और खेलों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने और वित्तीय सेवाओं की पहुंच सुदूर क्षेत्रों तक सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई।
