
मितानिन दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिन कार्यक्रम ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त की है। मितानिन, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सामुदायिक कार्यकर्ता होती हैं. मितानिनों का काम समुदाय में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना, स्वास्थ्य अधिकारों के बारे में जागरूक करना, और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करना होता है।
ऐसे में समाज की मुख्यधारा में मदद करने वाली इन मितानिनों के सेवा कार्यो के मद्देनजर समय समय पर सम्मान की जरूरत है।
इसी तारतम्य में सरगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष परमानन्द साहू द्वारा उत्कृष्ट सेवा कार्य कर रही मितानिनों को सम्माननित करने आज नगर के वार्ड नम्बर 13 में वीर भामाशाह सामुदायिक भवन में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानन्द साहू द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम से निश्चित ही मितानिनों के मनोबल में वृद्धि आएगी। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र शर्मा ने कहा की आज समाज मे महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा सामाजिक सरोकरिता के साथ ही अन्य सभी क्षेत्रों में अपनी मुख्य सहभागिता अर्जित की है । मितानिनों के जागरूक कार्यो ने आज शिशु मृत्यु दर में कमी लायी है।
जिनके लिए वे बधाई के पात्र है । उनके सहयोग से आज सभी कार्य आसानी से निष्पादित हो रहे है। वंही अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष परमानन्द साहू ने कहा कि मितानिनों के कार्य समाज मे स्वास्थ कार्यक्रम को लेकर एक माता के बच्चे के लालन पालन की भांति किये जा रहे है । निस्वार्थ भाव से किये जा रहे इनके उत्कृष्ट सेवा कार्य समाज के लिए अनुकरणीय है।

इनके बिना स्वास्थ कार्यक्रमों को पूर्ण रूप से गति नही मिल पाती आज शिशु मृत्यु दर में कमी इनके सहयोग औऱ सेवा का उत्कृष्ट परिणाम है हमारा सौभाग्य है कि हमे इनके सम्मान करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम को उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया । उपस्थित मितानिनों का शाल और श्रीफल से सम्मान करते हुए उन्हें उचित सुविधा दिलाने के प्रयास की बात कही गयी। कार्यक्रम में नव निर्वाचित ग्राम रामबोर्ड के सहकारी समिति के अध्यक्ष बनने पर नरेंद्र शर्मा का भी सम्मान किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य नरेंद्र शर्मा ,नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ,पार्षद रामकुमार कौशिक ,पंकज वर्मा ,चमेली राजपूत, रामखेलावन साहू, भाजपा मंडल महामंत्री पोषण यादव, पार्षद प्रतिनिधि विष्णु राजपूत ,तरुण अग्रवाल, दुर्गेश वर्मा ,राहुल साहू ,उदित साहू ,हीरावन साहू ,राजकुमार साहू, व पत्रकार बंधु।
मितानिन जिनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में सुपरवाइजर जानकी शर्मा, एम टी ललिता मानिकपुरी, मितानिन तुलसी साहू ,रानी साहू ,राधा साहू ,चंपा साहू, चमेली राजपूत ,सवाना साहू ,उमा साहू ,गीता साहू ,भगवती साहू, खोरबहरीन यादव आदि को सम्माननित किया गया।
