रायगढ़:
मंत्री ओपी चौधरी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रायगढ़ स्थित बनोरा अघोर गुरु पीठ आश्रम पहुंचकर उपासना स्थल पर अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी की प्रतिमा के दर्शन किए। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की और बाबा प्रियदर्शी रामजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंत्री ने सोशल मीडिया पर भी अपने अनुभव साझा किए।
ओपी चौधरी के बारे में जानिए
ओपी चौधरी पूर्व आईएएस अधिकारी हैं और उनका जन्म 2 जून 1981 को रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक के ग्राम बायंग में हुआ। उनके पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक थे, जिनका निधन ओपी चौधरी के केवल 8 वर्ष की उम्र में हो गया था। उनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी उनकी माता कौशल्या ने पेंशन की आय से संभाली।
ओपी चौधरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की, और फिर जैमुरी तक पढ़ाई की। उन्होंने भिलाई से बीएससी की डिग्री हासिल की और यूपीएससी की तैयारी कर केवल 23 वर्ष की उम्र में 2005 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर बने।
उनकी पहली पोस्टिंग 2006 में कोरबा में सहायक कलेक्टर के रूप में हुई। इसके बाद 2007 में रायपुर में एसडीएम, फिर जांजगीर जिला पंचायत के सीईओ और रायपुर नगर निगम के कमिश्नर के पद पर कार्यरत रहे। साल 2011 में वे दंतेवाड़ा कलेक्टर भी रहे। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और वर्तमान में मंत्री के रूप में सेवा दे रहे हैं।
