मंगल दोष बना राजा की हत्या का कारण! मां ने किया सनसनीखेज खुलासा, पिता बोले- ‘क्राइम पेट्रोल देखकर..’

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Indore Couple Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक के बाद एक लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में मंगल दोष ने एक नया मोड़ ले लिया है, जिसमें भावनाएं, विश्वासघात और तंत्र-मंत्र जैसे आरोपों की परतें खुलती दिख रही हैं.

इस हत्याकांड में अब तक सोनम समेत 5 की गिरफ्तारी हुई है. एक ओर सोनम के अलावा मुख्य आरोपी राज कुशवाहा के परिवार ने जहां उसे बेकसूर बताया है, वहीं दूसरी ओर राजा के माता-पिता ने मृतक की पत्नी सोनम पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मेरा बेटा फंसाया जा रहा है- राज कुशवाहा की मां
राज कुशवाहा की मां ने एएनआई को दिए बयान में कहा, “मेरा बेटा ऐसा नहीं है. वह बहुत छोटा है और अपने पिता की मौत के बाद तीन बहनों की जिम्मेदारी उठाई है. वह सोनम के भाई गोविंद के ऑफिस में काम करता था. हमें सोनम और राज के बीच किसी भी रिश्ते की जानकारी नहीं है. मेरा बेटा फंसाया जा रहा है. मैं मेघालय तक भी नहीं जा सकती, मुझे वहां ले जाने वाला कोई नहीं है. बस मेरी एक ही मांग है कि मेरे बेटे को बचा लिया जाए.’

राज की बहन सुहानी ने भी भाई को निर्दोष बताते हुए कहा, “हमने उसे रविवार से नहीं देखा है. क्राइम ब्रांच गए थे, लेकिन हमें उससे मिलने नहीं दिया गया. वह कभी सोनम के बारे में बात भी नहीं करता था. हमारे पापा के जाने के बाद उसी ने घर संभाला था.’

मंगल दोष हटाने के लिए सोनम ने राजा को मारा- राजा रघुवंशी की मां
दूसरी तरफ, राजा रघुवंशी की मां ने सोनम पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. उनका कहना है, “सोनम ने जानबूझकर मंगल दोष के चलते राजा की हत्या कर दी ताकि वह अपने प्रेमी राज कुशवाहा से शादी कर सके. हो सकता है राजा और सोनम की शादी भी किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा रही हो.”

उन्होंने यह भी दावा किया कि सोनम के परिवार, खासकर उसकी मां को सब कुछ पहले से पता था. यहां तक कि उन्होंने कामाख्या मंदिर में तंत्र क्रिया की आशंका भी जताई.

क्राइम पेट्रोल देखकर इस मर्डर को दिया अंजाम- राजा रघुवंशी के पिता
राजा के पिता ने कहा कि “सोनम क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी शोज देखकर मर्डर का प्लान बना सकती है. दोनों पति-पत्नी मांगलिक थे और मान्यता के अनुसार मंगल दोष तभी खत्म होता है जब पति या पत्नी की मृत्यु हो. शायद इसीलिए सोनम ने राजा को मार डाला.”

उन्होंने यह भी कहा कि सोनम ने अचानक हनीमून प्लान किया और उन्हें तब इसकी जानकारी मिली जब दोनों फ्लाइट में बैठ चुके थे. राजा के पिता ने यह भी कहा कि उनका बेटा इस शादी से खुश नहीं था और कई बार कहता था कि इससे अच्छा होता वह कुंवारा ही रहता.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment