एन.आर.डी.ए. में अरबों रुपये के अवैध मुरम खनन मामले में बड़ी कार्यवाही..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंग (छत्तीसगढ़): राजधानी अटल नगर नया रायपुर के सेक्टर-1 में स्थित ग्राम पंचायत नवागांव (खुटेरी), छतौना, रिको, चीचा, नवागांव (खपरी), कायाबांधा, परसदा सहित कई गांवों में एन.आर.डी.ए. की करीब 700 एकड़ समतल भूमि पर अवैध मुरम खनन का मामला सामने आया है।

खनिज माफियाओं द्वारा इस भूमि को खदान में तब्दील कर शासन को अरबों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है। मामला मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री और मुख्य सचिव के संज्ञान में आने पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

राज्य सरकार ने इस पर सख्त कार्रवाई की। आम आदमी पार्टी के नेता परमानंद जांगड़े ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विभागीय मंत्री ओ.पी. चौधरी, मुख्य सचिव और खनिज संसाधन विभाग के सचिव को शिकायत पत्र भेजकर कठोर कार्रवाई की मांग की थी।

शिकायत के आधार पर एक संयुक्त टीम, जिसमें आईएएस, आईपीएस और एन.आर.डी.ए. के अधिकारी शामिल थे, ने रात्रि तड़के छापा मारकर कार्रवाई की। इस दौरान पांच हाईवा और एक चैन माउंटेन मशीन को अवैध मुरम खनन और परिवहन के मामले में जप्त कर मंदिर हसौद थाने के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई के बाद खनिज माफियाओं में खलबली मच गई और कई वाहन मौके से भागने लगे, लेकिन अधिकारीयों ने सतर्कता बरतते हुए उन्हें जप्त कर लिया।

ज्ञात हो कि प्रभावित ग्राम पंचायतों के सरपंच लगातार खनिज विभाग और एन.आर.डी.ए. को लिखित शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसके बाद मीडिया के माध्यम से सरकार से कठोर कार्रवाई की अपील की गई, जिससे मामला प्रकाश में आया। इस बार की कार्रवाई में प्रशासन का अलग अमला मौके पर पहुंचा, जिससे खनिज विभाग को भी इसकी भनक नहीं लगी।

इस बार की कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि खनन स्थल का गड्ढा नापकर वसूली की जाएगी और जप्त वाहनों को राजसात किया जाएगा। हालांकि, राजनीतिक दबाव के चलते केवल जुर्माना लगाकर वाहनों को छोड़ने की आशंका भी जताई जा रही है।

(रिपोर्टर – रोशन चंद्राकर)

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment