ताजा खबर
विकास सिन्हा को प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया सड़क हादसे में अब मवेशी मालिक भी होंगे दोषी, खुले में छोड़े तो लगेगा जुर्माना घरघोड़ा में ‘खुड़ खुडिया जुए’ का साम्राज्य, पुलिस की वर्दी पर सवाल – क्या 720 रुपये की जब्ती से होगा अपराध का खात्मा?… पुलिस बीट प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के ग्रामो में ग्राम रक्षा समिति व ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर करेंगे वृक्षारोपण अब शेयर या क्रिप्टो में निवेश माना जाएगा भ्रष्टाचार! छत्तीसगढ़ सरकार ने अफसरों को दी सख्त चेतावनी राष्ट्रीय मंच पर चमके धरम भुआर्य, ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में जीता सिल्वर मेडल, छत्तीसगढ़ पुलिस का बढ़ाया मान

एन.आर.डी.ए. में अरबों रुपये के अवैध मुरम खनन मामले में बड़ी कार्यवाही..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंग (छत्तीसगढ़): राजधानी अटल नगर नया रायपुर के सेक्टर-1 में स्थित ग्राम पंचायत नवागांव (खुटेरी), छतौना, रिको, चीचा, नवागांव (खपरी), कायाबांधा, परसदा सहित कई गांवों में एन.आर.डी.ए. की करीब 700 एकड़ समतल भूमि पर अवैध मुरम खनन का मामला सामने आया है।

खनिज माफियाओं द्वारा इस भूमि को खदान में तब्दील कर शासन को अरबों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है। मामला मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री और मुख्य सचिव के संज्ञान में आने पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

राज्य सरकार ने इस पर सख्त कार्रवाई की। आम आदमी पार्टी के नेता परमानंद जांगड़े ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विभागीय मंत्री ओ.पी. चौधरी, मुख्य सचिव और खनिज संसाधन विभाग के सचिव को शिकायत पत्र भेजकर कठोर कार्रवाई की मांग की थी।

शिकायत के आधार पर एक संयुक्त टीम, जिसमें आईएएस, आईपीएस और एन.आर.डी.ए. के अधिकारी शामिल थे, ने रात्रि तड़के छापा मारकर कार्रवाई की। इस दौरान पांच हाईवा और एक चैन माउंटेन मशीन को अवैध मुरम खनन और परिवहन के मामले में जप्त कर मंदिर हसौद थाने के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई के बाद खनिज माफियाओं में खलबली मच गई और कई वाहन मौके से भागने लगे, लेकिन अधिकारीयों ने सतर्कता बरतते हुए उन्हें जप्त कर लिया।

ज्ञात हो कि प्रभावित ग्राम पंचायतों के सरपंच लगातार खनिज विभाग और एन.आर.डी.ए. को लिखित शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसके बाद मीडिया के माध्यम से सरकार से कठोर कार्रवाई की अपील की गई, जिससे मामला प्रकाश में आया। इस बार की कार्रवाई में प्रशासन का अलग अमला मौके पर पहुंचा, जिससे खनिज विभाग को भी इसकी भनक नहीं लगी।

इस बार की कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि खनन स्थल का गड्ढा नापकर वसूली की जाएगी और जप्त वाहनों को राजसात किया जाएगा। हालांकि, राजनीतिक दबाव के चलते केवल जुर्माना लगाकर वाहनों को छोड़ने की आशंका भी जताई जा रही है।

(रिपोर्टर – रोशन चंद्राकर)

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 2025
S M T W T F S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *