रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अपेक्स बैंक को नया नेतृत्व मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने बुधवार को अपेक्स बैंक के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया। राजधानी रायपुर स्थित बूढ़ातालाब इंडोर स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं, कहा- अब गांव तक पहुंचेगी बैंक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केदारनाथ गुप्ता को उनकी नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे अनुभव और कार्यकुशलता के साथ इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। सीएम साय ने कहा, “2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और इसी दिशा में छत्तीसगढ़ में सहकारिता को सशक्त बनाने के लिए नई योजनाएं बनाई गई हैं।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले 6 महीनों में 5 हजार पंचायतों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा जाएगा, जिससे ग्रामीणों को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बैंक खुद पंचायत तक पहुंचेगी।
अपेक्स बैंक बनेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़
अपेक्स बैंक को छत्तीसगढ़ का सबसे शक्तिशाली सहकारी संगठन बताया गया, जिसका सालाना 40 हजार करोड़ का टर्नओवर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर करोड़ों ग्रामीणों ने अपेक्स बैंक में खाता खोला है। उन्होंने बताया कि हाल ही में धान खरीदी के 30 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए, जिससे बैंकिंग व्यवस्था की मजबूती और पारदर्शिता सिद्ध होती है।
रमन सिंह ने सहकारिता के पिताओं को किया याद
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने भाषण में छत्तीसगढ़ में सहकारिता के इतिहास का उल्लेख करते हुए स्वर्गीय लाखे और ठाकुर प्यारे सिंह लाल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यह वही बीज हैं जो आज एक सशक्त सहकारी प्रणाली के रूप में विकसित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सहकारिता प्रणाली ने ऐतिहासिक प्रगति की है और इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका बेहद अहम है।
केदारनाथ गुप्ता के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी
सीएम साय ने नए अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता को न केवल भाजपा का कुशल प्रवक्ता बल्कि सहकारिता के लिए समर्पित कार्यकर्ता बताया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ गुप्ता और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप दोनों मिलकर प्रदेश में सहकारिता को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। समारोह में फरसाबहार क्षेत्र में अपेक्स बैंक की नई शाखा खोलने की भी घोषणा की गई।
इस समारोह ने छत्तीसगढ़ में सहकारिता के नए युग की शुरुआत के संकेत दिए। अपेक्स बैंक के नेतृत्व में बदलाव के साथ ही सहकारी सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की पहल ग्रामीण विकास और किसानों की समृद्धि की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
