Indian Railway News: सर्दियों के मौसम में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 48 ट्रेनों में अस्थायी रूप से नए कोच जोड़ने की जानकारी दी है। इस कदम का उद्देश्य अधिक यात्रियों को सुविधा प्रदान करना है, जिससे उन्हें अपनी यात्रा के लिए कन्फर्म टिकट मिल सकें।
कई ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच
स्लीपर, एसी और जनरल कोच जोड़कर रेलवे इस अवधि के दौरान यात्रा सुविधाओं की बढ़ती मांग को पूरा करना चाहता है। यह पहल रेलवे बोर्ड की नवंबर के अंत तक 370 ट्रेनों में 1000 नए जनरल कोच जोड़ने के लिए की जा रही है, इसका लक्ष्य हर दिन एक लाख से अधिक यात्रियों को आसान सुविधा देना है।
कोचों की संख्या कई ट्रेनों में बढ़ाई गई है। ट्रेनों में दिल्ली सराय-सीकर-दिल्ली सराय सेवा शामिल है, जिसमें 4 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2024 तक एक थर्ड एसी और दो द्वितीय स्लीपर क्लास के कोच जोड़े जाएंगे। इसी प्रकार, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेल सर्विस भी 3 से 29 दिसंबर, 2024 के बीच बीकानेर से और 6 से 27 दिसंबर, 2024 के बीच दिल्ली सराय से ज्यादा कोचों को बढ़ाया जाएगा।
यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए लिया गया ये फैसला
दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय रेल सेवा में 4 से 25 दिसंबर, 2024 तक दिल्ली सराय से तथा 5 से 26 दिसंबर, 2024 तक जोधपुर से एक थर्ड एसी तथा दो द्वितीय स्लीपर क्लास भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 2 दिसंबर, 2024 से 3 जनवरी, 2025 तक एक थर्ड एसी क्लास के डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की जाएगी, जिससे इन इन जगहों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक हो।
ये सभी ट्रेनें हैं शामिल
इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों में कोच की संरचना में सुधार किया जाएगा। भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी एक्सप्रेस में 4 से 25 दिसंबर 2024 तक भगत की कोठी से और 7 से 28 दिसंबर 2024 तक तिरुचिरापल्ली से एक द्वितीय स्लीपर क्लास का कोच लगाया जाएगा। जयपुर-गोमतीनगर (लखनऊ)-जयपुर ट्रेन सेवा में 1 से 31 दिसंबर 2024 तक जयपुर से और 2 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक गोमतीनगर से एक और थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास का कोच लगाया जाएगा।
लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ़ रेल सेवा में 11 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक लालगढ़ से तथा 13 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक जैसलमेर से एक थर्ड एसी कोच जोड़ा जाएगा। जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर रेल सेवा में भी 12 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक एक थर्ड एसी कोच जोड़ा जाएगा, इन लोकप्रिय गंतव्यों के बीच यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी।
इसके अलावा, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा में 2 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक ऋषिकेश से तथा 3 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक श्रीगंगानगर से एक स्लीपर क्लास का कोच जोड़ा जाएगा।
श्रीगंगानगर-अंबाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस और कई अन्य रेल सेवाओं में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2024 तक पांच जनरल कैटगरी के कोच जोड़े जाएंगे, जिससे बैठने की क्षमता में वृद्धि होगी और अधिक यात्रियों को सुविधा मिलेगी।