बिलासपुर। कल जिले के मस्तूरी विकासखंड के पचपेढ़ी छात्रावास में छात्रों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रावास प्रमुख संगीता टंडन को उनके पद से हटा दिया है।
गौरतलब है कि, पचपेड़ी जिले में स्थित 100 बिस्तरों वाले हॉस्टल और स्कूल की छात्राएं लगातार हो रही समस्याओं से परेशान होकर सड़कों पर उतर आईं और लगभग आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। छात्राओं ने छात्रावास की वार्डन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्हें घटिया और एक्सपायरी डेट का खाना दिया जाता है। छात्राओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर तहसीलदार माया अंचल लहरे उन्हें समझाने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को जेल भेजने की धमकी भी दी।
हॉस्टल में दिया जाता है एक्सपायरी डेट वाला खाना
प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने बताया कि, उन्हें हॉस्टल में एक्सपायरी डेट का खाना दिया जाता है। साथ ही उन्होंने 19 बिन्दों में अपनी मांगें रखीं। उन्होंने बताया कि, उनके माता-पिता गरीब हैं, यह कहकर उन्हें गाली दी जाती है, जिससे उन्हें मानसिक परेशानी होती है। उन्होंने आगे बताया कि, उनकी शिकायतों के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ये देखे आदेश,

