राजस्थान में एडवेंचर एक्टिविटीज का है प्लान तो इन खास डेस्टिनेशन का बनाएं प्लान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजस्थान एक खूबसूरत जगह है। यहां के अलग-अलग शहरों में पूरे साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। सर्दियों के समय ज्यादातर लोग यहां घूमने के लिए जाना चाहते हैं, क्योंकि इस दौरान यहां का मौसम अच्छा होता है।

राजस्थान की खासियत है यहां की एडवेंचरस एक्टिविटीज। इस एक्टिविटीज का मजा लेने के लिए आप कपल्स, दोस्तों के ग्रुप और फैमिली के साथ ले सकते हैं।आइए, जानते हैं राजस्थान के अलग-अलग शहरों में आप किन एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।

जैसलमेर में सफारी
राजस्थान का सुनहरा शहर जैसलमेर में मनमोहक रेगिस्तानी सफारी एक्सपीरियंस कर सकते हैं। इस सफारी में आप ऊंट की सवारी, लहरदार थार रेगिस्तान को पार करने और टीलों पर लुभावने सूर्यास्त देखने को मिलेगा। जैसलमेर में रेगिस्तानी सफारी का मजा करना राजस्थान में सबसे अच्छी चीजों में से एक है।

रणथंभौर में टाइगर सफारी
राजसी रॉयल बंगाल टाइगर को देखना चाहते हैं तो राजस्थान के रणथंभौर में जाएं। वाइल्ड लाइफ लवर्स को ये जगह पसंद आएगी। बच्चों के साथ भी आप इस जगह पर जा सकते हैं।

जयपुर की बलून राइड
राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में हॉट एयर बलून का मजा लें। अरावली रेंज में स्थापित यह रोमांचकारी सवारी शहर के शाही आकर्षण और प्राकृतिक सुंदरता का एक नजारा दिखाती है।

उदयपुर में बोटिंग
उदयपुर में पिछोला झील एक शांत बोटिंग एक्सपीरियंस के लिए बेस्ट है, खासकर सूर्यास्त के दौरान यहां के ऐतिहासिक महल और घाट को देखना वाकई अलग एक्सपीरियंस होगा।

भानगढ़ फोर्ट
ऐतिहासिक खंडहरों और भूत-प्रेत की कहानियों के लिए मशहूर भानगढ़ को देश की सबसे डरावनी जगह में से एक माना जाता है। इस किले में एंट्री के लिए चार और द्वार भी हैं: लाहौरी गेट, अजमेरी गेट, फूलबारी गेट और दिल्ली गेट। अगर आपको भूतिया जगहों को एक्सप्लोर करना अच्छा लगता है, तो यहां पर जरूर जाएं।बोरोबेकरा में आगजनी, 6 लोगों का कत्ल और महिला का रेप-मर्डर… मणिपुर हिंसा से जुड़े मामलों की जांच में जुटी NIA

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *