रायपुर। अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस हादसे को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए दिवंगत यात्रियों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
राज्यपाल डेका ने अपने शोक संदेश में कहा कि, “इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।”
उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। राज्यपाल ने इस हादसे को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
