सुशासन तिहार: जिले में तीन चरणों में किया जाएगा आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आम जनता से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन

ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में रखी जाएगी समाधान पेटी

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप शासन-प्रशासन स्तर के प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर पात्र लोगों को लाभ दिलाने प्रभावी पहल की जा रही है। इसी कड़ी में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि जिले में तीन चरणों में सुशासन तिहार का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में 08 से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा और तीसरे चरण में 05 मई से 31 मई तक प्रत्येक 08 से 15 पंचायतों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में आवेदकों को उनकी आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। शिविर में विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन उपलब्ध कराया जाएगा।


कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन की यह पहल आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासन की योजनाओं की पारदर्शी पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 से शाम 05 बजे तक समाधान पेटी रखी जाएगी, जिसमें आमलोग अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को लिखकर डालेंगे।

इसके साथ ही लोक सेवा केन्द्र में जाकर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कलेक्टर ने अधिक से अधिक लोगों को सुशासन तिहार के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान कराने की अपील है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सुशासन तिहार के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


कलेक्टर ने सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदनों की प्राप्ति एवं समाधान शिविरों के आयोजन के लिए जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने अपर कलेक्टर जी. एल. यादव को जिला स्तरीय सेल प्रभारी, अपर कलेक्टर मेनका प्रधान को नगरीय निकाय स्तर पर प्राप्त आवेदनों की प्राप्ति एवं निराकरण हेतु नोडल अधिकारी, विकासखण्ड मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया में प्राप्त आवेदनों की प्राप्ति एवं निराकरण हेतु संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी और संबंधित जनपद पंचायत सीईओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने सुशासन तिहार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *