शिक्षा के क्षेत्र में खिलवाड़ बर्दास्त नही-घनश्याम वर्मा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शिक्षा न्याय यात्रा चरणबद्ध के तहत बीईओ कार्यालय पथरिया का घेराव, सौंपा ज्ञापन

विधायकगण, पूर्व विधायकों के नेतृत्व में जिला व ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की रही उपस्थिति

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

पथरिया- शिक्षा न्याय आंदोलन के दूसरे चरण में लोरमी मुंगेली ब्लाक के बाद 12 जून को पथरिया ब्लाक में ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौपा गया । जिसमें कई विधायक एवं पूर्व विधायको के नेतृत्व में जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पथरिया के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
गौरतलब हो कि युक्तियुक्त करण का चरण बद्ध विरोध पुरे प्रदेश में 9 जून से किया जा रहा है। इसी कडी जिले के दो ब्लाको में क्रमश 09 एवं 10 जून को आंदोलन किया गया था। उसके उपरांत 12 जून को पथरिया में घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने मंच से प्रदेश सरकार की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ जो खिलवाड़ प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। वो बर्दाश्त नही किया जायेगा। पुरे प्रदेश में लगभग 10463 स्कूलो में ताला लगने का खतरा बढ गया है

साथ ही कई शिक्षको एवं स्व सहायता समुह के माध्यम से अपना जीवन यापन करने वाले महिलाएं रसोइया एवं सफाई कर्मचारी जैसे कई लोगो के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो जायेगी। एक तरफ अपने चुनावी प्रचार के दौरान शिक्षको की भर्ती का दम भरने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार ने सत्ता में काबिज होते ही नई भर्ती तो दूर उल्टे कार्यरत शिक्षको पर गाज गिराने की योजना बना डाली ।

वही शिक्षा के मंदिर को बंद करने के साथ ही प्रदेश में 67 नये शराब दुकानो का खुलना सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खडा करता है। उन्होंने कहा कि जब से पार्टी द्वारा आदोलन की शुरूवात हुई है प्रदेश भर के पालको का साथ भी इस आंदोलन को मिला है। आज भी कई पालक हमारे इस आंदोलन का हिस्सा बन पार्टी को मजबूती प्रदान करने पहुचे है। बडी संख्या में उनके साथ जा कर ज्ञापन सौपा गया ।

अब प्रशासन द्वारा शिक्षको और विद्यार्थियो के साथ न्याय नही किया जाता है तो अगले चरण में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव जल्द ही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन मे शिक्षा विभाग का ही नहीं बल्कि अन्य विभागों के कार्यप्रणाली से निराश ग्रामीणों ने भी इस मंच पर पहुँच कांग्रेस के साथ मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपा।


मंच को संबोधित करते हुए संगठन प्रभारी आलोक सिंह ने कहा कि आज पथरिया ब्लाक शिक्षा अधिकारी का घेराव किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी शिक्षको और बंद होने वाले स्कूलो के पालको के साथ खडी है। जब तक शिक्षको और बच्चो के साथ उचित न्याय नही किया जायेगा तब तक हम न्याय की इस लडाई को लडेगे ।


अनोखे अंदाज मे हुआ विरोध प्रदर्शन – पथरिया ब्लाक मे युक्तियुक्त करण का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिलाए सभा स्थल के समीप स्थित हनुमान मंदिर मे प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना कर सभा की शुरुआत की गई जिसमें जिला संगठन प्रभारी सहित जिलाध्यक्ष शहर अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष सहित कांग्रेसी मौजूद रहे।

आई ई डी ब्लास्ट मे शहीद हुए एडिशनल एसपी को दी गईं श्रद्धांजलि

बीते दिनों आई ई डी ब्लास्ट मे शहीद हुए एडिशनल एस पी स्व. आकाश राव गिरिपूंजे को श्रद्धांजलि दी गईं। वे पिछले दिनों नक्सली हमले मे शहीद हुए थे।

इस अवसर पर आलोक सिंह घनश्याम वर्मा,संजीत बनर्जी,हेमेंन्द्र गोस्वामी,आत्मा सिंह क्षत्रिय,राजा ठाकुर,स्वतत्रं मिश्रा,संजय यादव,जागेश्वरी वर्मा,उर्मिला यादव,मायारानी सिंह, हेमिन मंगेश्कर, नरेश पाटले,दिलीप बंजारा,रमेश कश्यप, ग्वाल दास अनंत, अभिलाष सिंह, संतोष धृतलहरे , दिलीप कौशिक, नवनीत शुक्ला, अभिषेक सिंह यादव,संजय ठाकुर, दीपक साहू, संपत जायसवाल,ओंकार यादव,धर्मेंद्र श्रीवास, छोटू खान, प्रकाश भार्गव, गुरमीत बग्गा, आशुतोष पाण्डेय, उमेश सोनी, नेहरू साहू, मुकेश साहू, परविंदर खालसा,रशिद खान, घसिया लहरे, बाबू लाल जांगड़े, संतोष पाटले, जयराम साहू, संतोष पाली,विनोद कुर्रे, पुनाराम जोगी,ललीत धृतलहरे,इंद्रजीत कुर्रे, कौशल क्षत्रिय,श्वेता पाठक, नीरज यादव,विष्णु खाण्डे,रामकुमार साहू, धृतलहरे, राकेश साहू, वहाब खान, मनीष यादव,विक्की वर्मा,अशोक जायसवाल,तुलसी सोनवानी ,तारणी विश्वकर्मा, निर्मल दिवाकर, श्रवण सोनकर, कुशल राजपूत, टेक राम सोनवानी, तारण टंडन,मानस राजपूत,डा. रमेश कश्यप,बिंदु यादव, मानस राजपूत,आकाश दिव्य,अलख जायसवाल,संजय धुमसरे, सतीष खाण्डे, केशव खाण्डे,गुलाबा सिंह, सहित बडी संख्या में पथरिया मुंगेली लोरमी ब्लाक के कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *