कई बार ऐसा होता है कि चाले की चाबी हमसे गुम हो जाती है या फिर हम उसे कहीं रखकर भूल जाते हैं। ऐसे में हमारे पास लास्ट ऑप्शन एक ही रह जाता है, वो है ताले को तोड़ देना। लेकिन अब से आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी।
अब आपके ताले की चाबी खो जाने पर भी आपको ना तो टेंशन लेने की जरूरत है और ना ही ताला तोड़ने की आवश्यकता है।
घर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्केट में Fingerprint Biometric Padlock उपलब्ध है। ये लॉक सिस्टम सिर्फ आपकी उंगलियों के निशान से ताला खोल देगा। यानी की अब आपको चाबी से ताला खोलने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
फिंगरप्रिंट से खुलने वाले लॉक
Herrlich Homes Fingerprint Padlock
ये फ्रिंगरप्रिंट पैडलॉक आपके घर को सुरक्षित रखने में मदद करता है, जिसकी मदद से आप कहीं भी बिना किसी फिक्र के आराम से बाहर घूमने जा सकते हैं। इस पैडलॉक में एक समय पर दो लोगों के फ्रिंगरप्रिंट को जोड़ा जा सकता है।
इन फ्रिगरप्रिंट लॉक को आप USB केबल की मदद से चार्ज सकते हैं। इन लॉक की कीमत 3,299 रुपये है, लेकिन अभी इन्हें अमेजन की सेल में कम कीमत में खरीद जा सकता है।
Escozoe Smart Heavyduty फिंगरप्रिंट पैडलॉक
ये एक ऐसा फ्रिंगरप्रिंट पैडलॉक है, जिसे आप अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद आप अपने फोन से इसे कंट्रोल करने में सक्षम होंगे। बात करें इस पैडलॉक की कीमत तो इसकी ऑरिजनल प्राइज 9,500 रुपये हैं, लेकिन अमेजन पर इसे आप कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Arcnics Rugged Smart Finger Print Padlock
ये पैडलॉक 10 फिंगरप्रिंट को सपोर्ट करता है। यानी की आपके घर के 10 सदस्य इस लॉक से अपना फिंगरप्रिंट कनेक्ट कर सकते हैं। इस लॉक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि अगर घर का एक सदस्य मौजूद नहीं है, तो किसी दूसरे सदस्य के फिंगरप्रिंट से इसे खोला जा सकेगा।
बात करें इस फोन की कीमत की तो इसे आप 6,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। लेकिन अमेजन पर आप इसे ऑफर्स के साथ खरीद कर घर ला सकते हैं।