निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- गौ सेवा संकल्प अभियान के अंतर्गत आज कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के नोडल अधिकारियों को गायों की सुरक्षा, सेवा और संरक्षण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय ने घुमंतू पशुओं में ईअर टैगिंग और रेडियम बेल्ट लगाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान शहर और आसपास के क्षेत्रों में आवारा मवेशियों की बढ़ती संख्या से यातायात बाधित होने और दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए पशुओं की समस्या एवं निराकरण की संभावित तात्कालिक एवं दीर्घकालिक कार्ययोजना पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
साथ ही घुमंतू पशुओं के चिन्हांकन, पशुओं की ईअर टैगिंग, रेडियम बेल्ट लगाने, काऊ कैचर आदि विषयों विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण का उद्देश्य बेसहारा एवं घायल गौवंश के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना, उनके उचित प्रबंधन की तकनीके सिखाना तथा समाज में गौ-सेवा की संस्कृति को प्रोत्साहित करना रहा।
विशेषज्ञों द्वारा गौ-पालन, गौशाला प्रबंधन, चारा आपूर्ति, प्राथमिक उपचार और आपातकालीन देखभाल जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के संबंध में बताया गया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, पशु चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
