रायपुर। जहां एक ओर परिवार और भविष्य की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए लोग ईमानदारी से मेहनत करते हैं, वहीं कुछ लोग लालच में पड़कर अपने ही भरोसेमंद स्थान को धोखा देने से नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत पंडरी स्थित श्री शिवम शोरूम में सामने आया है, जहां 31 मार्च और 01 अप्रैल की दरम्यानी रात को 29 लाख रुपये की नगदी चोरी कर ली गई।
इस सनसनीखेज वारदात का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी खुद शोरूम में कार्यरत कर्मचारी राजेश टंडन निकला। चोरी के बाद जब वह रस्सी के सहारे शोरूम की ऊपरी मंजिल से नीचे उतर रहा था, तब अचानक गिरने से उसके पैर में गंभीर चोट और फ्रैक्चर हो गया।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 16 लाख 89 हजार 970 रुपये की नगदी, दो कारें, एक एक्टिवा स्कूटर, एक पल्सर मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 23 लाख रुपये आंकी गई है।
यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र में प्रार्थी संजय राठी की शिकायत पर धारा 331(4), 305 बीएनएस के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी राजेश टंडन की पहचान कर, उसके ठिकाने पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ में राजेश ने अपने मामा परमेश्वर बघेल सहित दो अन्य साथियों मोहनीश श्रीवास्तव और सुरेश कुमार दीवान के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाकर उसे अंजाम देने की बात कबूल की।
गिरफ्तार आरोपी:
1. राजेश टंडन – निवासी ग्राम धोधा हथबंद, बलौदा बाजार (वर्तमान पता: आदर्श नगर, मोवा, रायपुर)।
2. परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम – निवासी भीलोनी, तिल्दा नेवरा, रायपुर।
3. मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ – निवासी चिखली, राजनांदगांव (वर्तमान पता: कबीर नगर, रायपुर)।
4. सुरेश कुमार दीवान – निवासी ग्राम जामली, गरियाबंद (वर्तमान पता: संतोषी नगर, रायपुर)।
इस कार्यवाही को एसीसीयू प्रभारी और थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दिया गया। समय पर कार्रवाई कर पूरे मामले का खुलासा करने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा टीम को 10,000 रुपये का नगद इनाम प्रदान किया गया है।
