रायगढ़ में फर्जी आरा मिल पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई — मशीन जब्त, संचालक पर अपराध दर्ज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़ में फर्जी आरा मिल पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई — मशीन जब्त, संचालक पर अपराध दर्ज

ग्राम बरपाली के डीपापारा में घर के भीतर चल रहा था अवैध लकड़ी चिराई का काम, वन अमले ने मारी दबिश

रायगढ़। जिले के रेंगालपाली सर्किल में वन विभाग की टीम ने शनिवार रात अवैध रूप से संचालित एक फर्जी आरा मिल पर बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, ग्राम बरपाली के डीपापारा क्षेत्र में एक युवक अपने घर में लकड़ियों की अवैध चिराई कर रहा था। गुप्त सूचना मिलने पर वन अमले ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा, जहां विभिन्न प्रजातियों की लकड़ियां बड़ी मात्रा में चिराई के लिए रखी हुई मिलीं।

टीम ने मौके पर मौजूद संचालक जगदीश बसंत से आरा मिल संचालन के वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और टालमटोल करने लगा। इससे यह स्पष्ट हो गया कि आरा मिल अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लकड़ी चिराई की मशीन को उखाड़कर जब्त कर लिया।

मौके से अलग-अलग प्रजातियों की लकड़ियां भी बरामद की गईं, जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है। विभाग ने संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment