सामाजिक समीकरण, वरिष्ठता या निर्दलीय पे लगेगा दांव
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव के बाद जंहा अध्यक्ष पद पे भाजपा ने क्लीन स्वीप कर लिया है वंही अब उपाध्यक्ष पद को लेकर अटकलो के बीच उठापठक का दौर चालू हो गया है। नगर में कांग्रेस के 7 भाजपा के 7 व 1 पे निर्दलीय ने विजयश्री हासिल किया है। अध्यक्ष पद हाथ से जाने के बाद अब कांग्रेस किसी भी हाल में उपाध्यक्ष पद को लेकर समीकरण बनाने में लगी है। कांग्रेस से कई बड़े चेहरे उपाध्यक्ष पद को लेकर देखे जा रहे। नगर में चर्चा है कि अध्यक्ष पद सामान्य होने के बावजूद नगर में साहू समाज की बाहुल्यता के चलते साहू समाज को अध्यक्ष का टिकट मिला था तो ऐसे में उपाध्यक्ष के लिए भी सम्भवतः साहू समाज को प्रबलता मिलेगी। देखें प्रमुख चेहरे-

रामखेलावन साहू-
वार्ड 2 से कांग्रेस के पार्षद रामखेलावन साहू कांग्रेस पार्टी से उपाध्यक्ष पद के लिए एक बड़ा चेहरा है वे चौथी बार पार्षद बने है उनका नाम अध्यक्ष पद की रेस में भी था उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से साहू समाज का उन्हें प्रतिनिधित्व मिल सकता है।
राकेश साहू
राकेश साहू युवा वर्ग से है। वे लगातार दूसरी बार पार्षद बने है।शिक्षित और साहू समाज से अच्छा खासा महत्व रखने वाले राकेश भी कांग्रेस से उपाध्यक्ष के उम्मीदवार हो सकते है ।
सुशील यादव
सुशील यादव नगर में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा है युवा व्यक्तित्व और पांच बार के पार्षद सुशील निवर्तमान नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रहे है उनके अनुभव औऱ सामाजिक पैठ उन्हें फिर से उपाध्यक्ष बना सकता है ।
एजाज अहमद
एजाज अहमद लगातार दूसरी बार पार्षद बने है। मुंगेली कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रहे एजाज के नगर में कांग्रेस के दबंग पार्षद की तस्वीरें जनता से सीधा संवाद ,समीकरण में तेज उपाध्यक्ष पद को यह नाम रुख कर सकती है ।
कृष्णा साहू
कृष्णा साहू कांग्रेस के युवा,कर्मठ और सक्रिय कार्यकर्ता रहे को कांग्रेस ने टिकट से वंचित कर दिया । वे वार्ड 4 से निर्दलीय चुनाव जीत गए है और नगर में एकमात्र निर्दलीय पार्षद है ।कांग्रेस ने उन्हें निष्कासित कर दिया है लेकिन अब चूंकि स्थिति 7-7 की है तो कांग्रेस को अब कृष्णा रूपी कर्णधार की आवश्यकता नज़र आने लगी है ऐसे में कांग्रेस उन्हें उपाध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में दांव लगाकर घर वापसी कर बहुमत की ओर कूच करने का प्रयत्न करेगा।
बरहाल 4 मार्च को प्रतीक्षा बस स्टैंड सरगांव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों के शपथ ग्रहण पस्चात 11 मार्च को होने वाले उपाध्यक्ष सम्मिलन से अटकलों पे विराम लग जायेगा और तस्वीरें साफ हो जाएगी।
