देवेन्द्र नगर में लेखाधिकारी के खिलाफ FIR, 41 लाख की हेराफेरी उजागर
रायपुर: नौ वर्ष पहले सरकारी नौकरी के दौरान 41 लाख रुपये से अधिक की हेराफेरी करने वाले लेखाधिकारी के खिलाफ देवेन्द्र नगर थाना में FIR दर्ज कराई गई है। यह मामला राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग, पंडरी देवेन्द्र नगर से जुड़ा है। आयोग के अधिकारी आर. निराला ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार, विनोद साहू, जो 7 सितंबर 2017 से 5 जनवरी 2018 के बीच आयोग में लेखाधिकारी के पद पर तैनात थे, ने 41,85,606 रुपये आयोग के खाते में जमा न कर अमानत में खयानत की। इस मामले में पुलिस ने धारा 420 और 409 के तहत जांच शुरू कर दी है।
Author: Deepak Mittal









