Father Dies After Son Murder: बिहार के मधेपुरा जिले से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर बेटे की हत्या का सदमा पिता बर्दाश्त नहीं कर सके और पुत्र वियोग में रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
वहीं, इस घटना से पूरा इलाका स्तब्ध है। जानकारी के मुताबिक, 27 मई 2025 को मधेपुरा के भर्राही ओपी क्षेत्र में होटल संचालक ज्योतिष रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद पिता जगदेव रजक (70) की भी तबीयत बिगड़ गई थी और वे कई दिन से बीमार थे। इसी बीच रविवार को उनकी भी मौत हो गई।
परिवार का आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बता दें कि मृतक युवक की मां ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं, इस घटना से पूरा इलाका स्तब्ध है।
