निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली-प्रधानमंत्री गतिशक्ति एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत जिले में सभी किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया लगातार जारी है। कलेक्टर राहुल देव ने सभी किसानों से अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र में जाकर पंजीयन अवश्य कराने की अपील की है, ताकि कृषक इस डिजिटल पहचान का लाभ उठा सकें और भविष्य में सरकार की विभिन्न योजनाओं से सीधे जुड़ सकें।
कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में 98 हजार 361 कृषकों के पंजीयन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा अब तक 50 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन पूरा किया जा चुका है। मैदानी अमला द्वारा डोर-टू-डोर कृषकों से सम्पर्क कर लोक सेवा केन्द्र में जाकर अपना पंजीयन अवश्य कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
