इन 5 बड़े अपग्रेड्स के साथ एंट्री मार सकता है iPhone 17 सीरीज़! जानें पूरी जानकारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

इस बार Apple एक नया iPhone 17 Air मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है जो अब तक का सबसे पतला iPhone होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी मोटाई 5mm से 6.25mm के बीच हो सकती है. यह MacBook Air और iPad Air की तरह पतले डिज़ाइन में आएगा जिसमें 6.6-इंच की स्क्रीन और सिंगल कैमरा सेटअप के साथ सेंटर-एलाइन्ड हॉरिजॉन्टल कैमरा बंप होगा.

 यह नया मॉडल iPhone 17 सीरीज़ का पांचवा वेरिएंट नहीं होगा बल्कि iPhone Plus मॉडल की जगह लेगा. ऐसा माना जा रहा है कि Apple यह बदलाव इसलिए कर रहा है क्योंकि Plus मॉडल की बिक्री अपेक्षाकृत कम रही है. iPhone 17 Air को पतले और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा.

iPhone 17 और iPhone 17 Air को Apple के नए A19 चिपसेट से लैस किया जाएगा जो TSMC की 3nm N3P टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. यह प्रोसेसर तेज़ परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी लाइफ देने का वादा करता है.

iPhone 17 सीरीज़ में सभी मॉडल्स को 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा. अभी तक यह फीचर केवल Pro मॉडल्स में उपलब्ध था लेकिन अब iPhone 17 और iPhone 17 Air में भी यह तकनीक देखने को मिलेगी. इस अपग्रेड के पीछे LTPO OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी होगी जो हमेशा ऑन-डिस्प्ले फीचर को भी सपोर्ट करेगी.

iPhone 17 सीरीज़ के कैमरा सिस्टम में भी बड़े बदलाव होंगे. iPhone 17 Pro Max में ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप (वाइड, अल्ट्रा-वाइड, टेलीफोटो) दिया जाएगा जिससे यह पहला iPhone होगा जिसमें तीन हाई-रिज़ॉल्यूशन सेंसर होंगे.

वहीं, iPhone 17 Air में एक 48MP का सिंगल कैमरा होगा जो नए हॉरिजॉन्टल डिज़ाइन के साथ आएगा. इसके अलावा, iPhone 17 के किसी एक मॉडल में मैकेनिकल वेरिएबल अपर्चर फीचर भी देखने को मिल सकता है जिससे यूज़र्स डीएसएलआर जैसी फोटोग्राफी कर सकेंगे.

iPhone 17 Air पहला iPhone होगा जिसमें Apple का खुद का बनाया हुआ 5G मोडेम दिया जाएगा. बाकी मॉडल्स अभी भी Qualcomm के मोडेम पर निर्भर रह सकते हैं.

साथ ही, सभी iPhone 17 मॉडल्स में Apple का कस्टम Wi-Fi 7 चिप दिया जाएगा, जो तेज़ स्पीड, कम लेटेंसी और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इसके अलावा, iPhone 17 Pro मॉडल्स में टाइटेनियम की जगह एल्युमिनियम फ्रेम और हाफ-ग्लास, हाफ-एल्युमिनियम बैक देखने को मिल सकता है.

iPhone 17 सीरीज़ को सितंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. iPhone 17 Air को मिड-रेंज मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा जिसकी कीमत Pro मॉडल्स की तुलना में कम होगी. वहीं, iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 79,900 हो सकती है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *