रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स विश्वविद्यालय भिलाई के श्री सुरीसेट्टी प्रथम कुलपति नियुक्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष रमेन डेका ने रूंगटा ग्रुप के कार्यकारी निदेशक डॉ. जवाहर सुरीसेट्टी को रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स विश्वविद्यालय, भिलाई (जिला दुर्ग) का प्रथम कुलपति नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स विश्वविद्यालय अधिनियम, 2005 (संशोधन अधिनियम, 2025) की धारा 17(3) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।
राजभवन सचिवालय द्वारा इस संबंध में आदेश गत दिवस जारी किया गया।
डॉ. सुरीसेट्टी का कार्यकाल, परिलब्धियाँ एवं सेवा शर्तें विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधानों के अनुसार निर्धारित होंगी।
डॉ. सुरीसेट्टी शिक्षा क्षेत्र में एक जाने-माने रणनीतिकार और सलाहकार माने जाते हैं और उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और कौशल आधारित लक्ष्यों को दिशा मिलने की उम्मीद है।
