लोरमी नगरपालिका के उपाध्यक्ष बने डॉ अशोक जायसवाल,निर्विरोध निर्वाचित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

लोरमी- लोरमी नगरपालिका में उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए आज तिथि निर्धारित की गई थी। वार्ड नं 05 से लोरमी नगरपालिका में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले भाजपा के डॉ अशोक जायसवाल निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए है। लोरमी नगरपालिका में भाजपा के सुजीत वर्मा पहले ही अध्यक्ष चुनाव जीतकर आये है बाद आज उपाध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। 11 भाजपा 6 कांग्रेस 1 निर्दलीय पार्षद के साथ ही अध्यक्ष को मिलाकर सभी 19 लोग मतदान हेतु उपस्थित रहे।


भाजपा से वार्ड 5 के पार्षद डॉ अशोक जायसवाल ने नामंकन दाखिल किया वंही कांग्रेस से वार्ड 7 के पार्षद शशांक वैष्णव ने नामांकन दाखिल किया था किंतु नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस के शशांक वैष्णव ने नाम वापस ले लिया जिससे डॉ अशोक जायसवाल का निर्वाचन निर्विरोध हो गया।


उनके निर्वाचन पस्चात समर्थको और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है आतिशबाजी और मिठाईयां खिलाकर जश्न मनाया गया। उन्होंने निर्वाचन पस्चात छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हुए अध्यक्ष, पार्षदगणों, कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों, नगरवासियों से मिले सहयोग और असीम प्यार के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को साथ लेकर लोरमी के विकास और हित मे कार्य करने की बात कही।एसडीएम और निर्वाचन अधिकारी अजीत पुजारी ने उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रभारी किशोर रॉय, जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, गुरमीत सलूजा,अध्यक्ष सुजीत वर्मा, धनीराम यादव के साथ ही सैकड़ो समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *