बिलासपुर, 14 मई। जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर सख्ती बरतते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिला खनिज विभाग ने 10 और 13 मई को तखतपुर, सकरी, मोढ़े, बेलसरी, मंगला, कुडूदंड, कोनी सहित कई क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना अनुमति खनिज का उत्खनन और परिवहन करते पाए गए कुल 1 जेसीबी और 7 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
बेलसरी क्षेत्र में खनिज मिट्टी का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर 1 जेसीबी और 3 ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना तखतपुर को सुपुर्द किया गया। वहीं कुडूदंड क्षेत्र में बिना अभिवहन पास के रेत का परिवहन करते हुए 4 ट्रैक्टर जब्त कर थाना कोनी में सुरक्षार्थ रखा गया है।
खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई सतत जारी रहेगी। प्रशासन की सख्ती के बावजूद खनिज माफिया सक्रिय हैं, और यह आशंका जताई जा रही है कि विभागीय कार्रवाई की पूर्व जानकारी माफियाओं तक पहुंच रही है, जिससे वे बच निकलते हैं।
प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि भविष्य में और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही या मिलीभगत पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
