दल्लीराजहरा। विकासखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली डौण्डी के खेल मैदान में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में सेजेस डौण्डी, सेजेस दल्लीराजहरा और शा. उ. मा. वि. चिखली की टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस आयोजन में जनपद सदस्य कुलदीप साहू, प्राचार्य विनीता सैनी की अध्यक्षता में, सरपंच रम्हाऊ राम तथा ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी मंजुला यदु विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
अंडर-17 बालिका वर्ग: सेजेस डौण्डी ने चिखली को 1-0 से हराया।
अंडर-17 बालक वर्ग: सेजेस दल्लीराजहरा ने चिखली को पेनाल्टी शूट आउट में 3-1 से मात दी।
अंडर-14 बालक वर्ग: चिखली ने सेजेस डौण्डी को 2-0 से पराजित किया।
सभी विजेता टीमें अब जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता में डौण्डी ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में जगप्रीत सिंह संधू, इमरान, मयंक, चंद्रशेखर पवार, श्रवण साहू, श्रद्धा सिरके व आंचल गोपाल का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर कुलदीप साहू ने विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलने और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने का संदेश देते हुए कहा कि “जब पढ़ाई होगी, तभी खेल भी संभव होगा। बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब वे खेल और शिक्षा दोनों में संतुलन बनाए रखें।
