बिलासपुर। खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर एक ठग ने एसईसीएल (SECL) के रिटायर्ड कर्मचारी से 30 हजार रुपये की ठगी कर ली। फर्नीचर बेचने का झांसा देकर ठग ने वॉट्सऐप कॉल के जरिए पीड़ित से संपर्क किया और एडवांस में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। अब सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
सरकंडा थाना क्षेत्र के गीतांजलि सिटी फेस-2, गली नंबर-4, मकान नंबर 62 में रहने वाले सैय्यद मोहम्मद वकार अफजल, जो SECL से रिटायर हो चुके हैं, को 1 जून को एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले युवक ने खुद को CRPF जवान बताते हुए कहा कि उसकी पोस्टिंग दिल्ली हो गई है और वह अपना फर्नीचर बेचना चाहता है।
ऐसे हुआ ठगी का जाल
कुछ बातचीत के बाद दोनों के बीच 1.20 लाख रुपये में फर्नीचर की डील तय हुई। इसके बाद ठग ने अफजल से एडवांस में 30 हजार रुपये मांगे, जो उन्होंने बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके तुरंत बाद ठग ने बाकी रकम के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिससे अफजल को शक हुआ।
सच सामने आने पर उड़े होश
शंका होने पर अफजल ने खुद भरनी कैंप जाकर जांच की, तो वहां उस नाम का कोई CRPF जवान तैनात नहीं मिला। तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने सरकंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
सरकंडा पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर फ्रॉड के इस मामले में मोबाइल नंबर और बैंक ट्रांजैक्शन के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
सावधानी ही सुरक्षा है
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऑनलाइन सौदों या अनजान कॉल्स पर भरोसा करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें, खासकर जब सामने वाला व्यक्ति खुद को सुरक्षाबल से जुड़ा बता रहा हो।
