जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर
बिलासपुर। जवाली नाला रोड इलाके में नगर निगम ने आज अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ते हुए दर्जनों दुकानों और गोदामों पर जेसीबी चला दी। निगम के अनुसार, ये सभी दुकानें और गोदाम नाले के ऊपर अवैध रूप से बनाए गए थे। निगम ने तीन दिन पहले सीमांकन कर नोटिस जारी किया था, जिसके बावजूद कब्जा हटाने की पहल नहीं हुई, इसलिए आज कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान सिर्फ अवैध निर्माण ही नहीं, बल्कि उन दुकानों को भी तोड़ा गया जिन्होंने तय अनुमति से ज्यादा जगह घेर ली थी। निगम की इस सख्ती से व्यापारियों में खलबली मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गए।
नगर निगम के अधिकारियों ने साफ कहा कि नाले और सार्वजनिक जगहों पर किए गए अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगम लगातार ऐसे अतिक्रमणों के खिलाफ अभियान चलाएगा ताकि शहर में साफ-सफाई और व्यवस्था बनी रहे।
मौके पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह का विरोध प्रदर्शन न हो सके। निगम की इस कार्रवाई को लेकर आसपास के लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए, कुछ ने इसे सही कदम बताया, वहीं कुछ ने इसे अचानक उठाया गया कठोर कदम बताया।
नगर निगम की टीम ने कहा कि आगे भी शहरभर में ऐसे अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलते रहेंगे।
