जेल में बंद विधायक कवासी लखमा को कांग्रेस ने सौंपी नई जिम्मेदारी
रायपुर: एआईसीसी ने अभा आदिवासी कांग्रेस कमेटी के लिए सलाहकार परिषद का गठन किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के आठ नेताओं को शामिल किया गया है।
इस परिषद में शामिल नेताओं में दीपक बैज, फूलो देवी नेताम, मोहन मरकाम, प्रेम साय सिंह, अमरजीत भगत, रामपुकार सिंह, खेल साय के साथ बीते 8 माह से जेल में बंद विधायक कवासी लखमा भी हैं।
कांग्रेस का उद्देश्य इस परिषद के माध्यम से आदिवासी मुद्दों पर बेहतर रणनीति तैयार करना और संगठन को मजबूत करना है।

Author: Deepak Mittal









