कमिश्नर सुनील जैन ने सिम्स का किया निरीक्षण
मरीजों से मुलाकात कर सुविधाओं का लिया जायज़ा
जे के मिश्र
ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर
बिलासपुर, 15 मई / संभागायुक्त सुनील कुमार जैन ने आज सिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर व्यवस्था को नजदीक से देखा। मरीजों से मुलाकात कर उनकी बीमारी और मिल रही इलाज सुविधा के बारे में जानकारी ली। जैन ने निरीक्षण के दौरान मरीजों की सुविधा के लिए सिम्स प्रबंधन को कई निर्देश दिए। कलेक्टर संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, डीन डॉक्टर रमनेश मूर्ति,अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर लखन सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉ भूपेंद्र कश्यप भी दौरे में साथ थे।
जैन ने निरीक्षण के दौरान आपातकालीन चिकित्सा विभाग एवं पुलिस चौकी के मध्य लगे शेड का विस्तार करते हुए पूरे क्षेत्र में पारदर्शी शेड लगाने को कहा ताकि बैठक व्यवस्था एवं मरीजों के परिजनों को छाया मिल सके। मरीज की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए मरीज हित में वर्तमान में उपलब्ध दवा वितरण काउंटर की संख्या बढ़ाया जाए। मरीजों को दिये जाने वाले जॉच रिपोर्ट को चिकित्सकों के हस्ताक्षरयुक्त कम्प्यूटरीकृत किया जाये ताकि मरीजों की जॉच रिपोर्ट संबंधित चिकित्सक एवं मरीजों के पास ऑनलाईन पहुँचे, जिससे चिकित्सकों एवं मरीजों को जॉच रिपोर्ट आसानी से मिल सके।कैजुवल्टी के साथ ही ट्राएज वार्ड की व्यवस्था एवं डाक्टरों की ड्युटी रोस्टर एवं उपलब्ध दवाईयों के संबंध में जानकारी ली।
कमिश्नर जैन ने मरीज पंजीयन हॉल एम०आर०डी० में टोकन सिस्टम, आभा एप, आयुष्मान काउंटर का अवलोकन किया गया।ओ०पी०डी० पर्ची बनने के पश्चात एक विभाग से अन्य दूसरे विभाग में रेफर किये जाने के संबंध में जानकारी ली गई।मेडिसीन विभाग के अंतर्गत मेल मेडिकल वार्ड 1 में जाकर मरीजों एवं उनके परिजनों से चिकित्सा व्यवस्था एवं दवाईयों तथा अन्य जाँच परीक्षण किये जाने की जानकारी ली गई। परिजनों के विश्राम हेतु बनाये गये नवनिर्मित परिजन शेड में जाकर वहां उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी ली गई। रेडियोलाजी विभाग में जाकर एमआरआई, सीटी स्केन एवं सोनोग्राफी के संबंध में जानकारी ली गई। इन जॉच परीक्षणों में पेंडेंसी पर इनके कारणों की जानकाली ली गई, जिसमें उन्हें रेडियोलाजी विभाग में डाक्टरों की भारी कमी होने की जानकारी दी गई जिस पर उन्हें शीघ्र रेडियोलाजीस्ट नियुक्त करने हेतु तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। नगर निगम द्वारा संचालित गार्डन की स्वच्छता एवं सौंदर्याकरण के संबंध में निर्देश दिये गये।
