जे के मिश्र
ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर
रतनपुर — थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसदा में रविवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब तालाब किनारे टहल रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पीड़ित लक्ष्मण खरे रोज की तरह सवेरे टहलने तालाब की ओर गया था। उसी दौरान गांव निवासी रवि गढ़ेवाल अचानक वहां आ धमका और किसी पूर्व चेतावनी के बिना लक्ष्मण पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस अप्रत्याशित घटना को देख आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर लक्ष्मण की पत्नी समेत परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था। ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाकर लक्ष्मण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर बताकर उसे बिलासपुर रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण, जिनमें महिलाएं भी थीं, ट्रैक्टरों में भरकर थाने पहुंचीं और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी रवि गढ़ेवाल पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका है और दो महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि पुरानी रंजिश के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि रवि पहले भी हत्या के गवाहों को धमकाता रहा है और पूर्व में हमला भी कर चुका है। आज का हमला भी उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है, जिसने पूरे गांव में दहशत और आक्रोश फैला दिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और पीड़ित का इलाज बिलासपुर में जारी है।
क्या आप चाहें कि मैं इस खबर के लिए एक विज़ुअल कार्ड या शेयर करने लायक बैनर भी तैयार करूं?
